बकरे ने बेवजह सड़क पर जा रही लड़की को उठाकर पटका
बकरे ने बेवजह सड़क पर जा रही लड़की को उठाकर पटका

बकरे ने बेवजह सड़क पर जा रही लड़की को उठाकर पटका
आजकल जिस तरह की लोगों की जीवनशैली और भागदौड़ भरी जिंदगी हो गई है,
उनकी टेंशन खत्म करने में ऐसे ही मजेदार वीडियोज काम आते हैं. आजकल एक
ऐसा ही मजेदार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
इस वीडियो में एक बकरा सड़क पर चल रही लड़की पर बेवजह ही हमला बोल देता है और उसे उठाकर जमीन पर पटक देता है
यह काफी मजेदार वीडियो है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पतली
सी बिजली वाली पोल के पास दो बकरे खड़े रहते हैं, तभी वहां से दो लड़कियां गुजर रही होती हैं. उन्हें देख कर
पता नहीं एक बकरे को अचानक क्या हो जाता है, वह आव देखता है ना ताव, तुरंत एक लड़की पर हमला बोल देता है
और उसे उठाकर पटक देता है. अचानक हुए इस हमले से उस लड़की को भी समझ नहीं आता कि क्या करे,
तो वो चुपचाप वहां से उठकर चली जाती है, लेकिन जाहिर है जिस तरह से बकरे ने उसे मारा था, उसे काफी चोट लगी होगी.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को hasiya_kheediya नाम की आईडी से शेयर किया गया है