भारतीय सेना की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 41 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां जल्द, पढ़े डिटेल

अगर आप भारतीय सेना में नौकरी का इंतज़ार कर रहे तो आपके लिए अच्छा मौका है। आर्मी/मिलिट्री/पैरामिलिट्री में नौकरी का युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज कुल 41,822 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। भर्ती प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट के जरिए शुरू की जाएगी।
12वीं पास या ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन जल्द ही MES की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने की उम्मीद है। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहेंगे, तो आपको शैक्षिक योग्यता, एलिजिबिलिटी, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया से संबंधित तमाम जानकारी नीचे देख सकते हैं। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट/ फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट/ फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्ट आदि पर आधारित होगी।
जारी संक्षिप्त नोटिस के अनुसार, 41,822 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से शुरू की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने, अंतिम तिथि और चयन प्रक्रिया सहित सभी महत्वपूर्ण तिथियां जल्द ही उम्मीदवारों के बीच शेयर किया जाएगा।
जारी नोटिस के अनुसार भर्ती अभियान के माध्यम से सुपरवाइजर, ड्राफ्ट्समैन, स्टोरकीपर और अन्य सहित कुल 41,822 पद भरे जाने हैं। इन पदों पर होगी बहाली- आर्किटेक्ट कैडर (ग्रुप ए)-44, बैरक एंड एस टोर ऑफिसर-120, सुपरवाइजर (बैरक एवं स्टोर)-534, ड्रौथ्समैन-944, स्टोरकीपर-1,026, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)-11,316, मेट-27,920