Accidentकानपुर

मकान की छत ढहने से चार दबे, इलाज के दौरान 3 की मौत

मकान की छत ढहने से चार दबे, इलाज के दौरान 3 की मौत

मकान की छत ढहने से चार दबे, इलाज के दौरान 3 की मौत

थाना बेकनगंज के रिजवी रोड हीरामन का पुरवा में स्थित एक मकान की छत ढह गई
हादसे में दंपति समेत दो बच्चे दब गए
चीख पुकार सुन मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना के 6 मिनट के अंदर पहूंची बेकनगंज पुलिस और एसीपी
अनवरगंज मो अकमल ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया
पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने दबे हुए दंपति और उनके दो बच्चों को बाहर निकालकर उर्सला हॉस्पिटल पहुंचाया
जहां इलाज के दौरान महिला रुखसाना 35 साल और उसकी बेटी शिफा 7 साल व बेटे नोमान 4 साल की मौत हो गई
जबकि राजू की हालत गंभीर बनी है।
राहत एवं बचाव कार्य में जुटे अग्निशमन कर्मी दीपेंद्र भी घायल हो गये जिनका उर्सला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close