सास ने छीन लिया था मोबाइल गुस्साकर बहू ने बेटियों को फेंक दिया था कुएं में
सास ने छीन लिया था मोबाइल गुस्साकर बहू ने बेटियों को फेंक दिया था कुएं में

सास ने छीन लिया था मोबाइल गुस्साकर बहू ने बेटियों को फेंक दिया था कुएं में
छतरपुर के सटई थाना के परवा गांव में एक महिला के दो मासूम बेटियों के साथ
खुदकुशी मामले में अब नया खुलासा हुआ है महिला ने अपनी सास से गुस्सा होकर
ऐसा खौफनाक कदम उठाया था।उसकी सास ने उसका मोबाइल रख लिया था इसी से
नाराज होकर बहू ने पहले दो बेटियों को खेत में बने कुएं में फेंका फिर रस्सी से फांसी
लगाकर कुएं में झूल गई थी।
पुलिस ने बताया कि बीते दिन रजनी यादव अपने मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी।
उसकी सास ने देख लिया और उसका मोबाइल छुड़ाकर अपने पास रख लिया।
बहू रजनी ने अपनी सास से मोबाइल वापस करने को कहा, लेकिन सास ने मना कर दिया।
सास और बहू में मोबाइल को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि पास ही बने कुएं में रजनी ने अपने
दोनों बच्चियों को फेंक दिया। फिर रस्सी डालकर खुद भी कुएं में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
जब रजनी ने अपनी मासूम बच्चियों कुएं में फेंका तो एक की डूबने से मौत हो गई।जबकि दूसरी बेटी ईंट के सहारे पड़ी रही।जब मुहल्ले वालों को पता चला कि रजनी ने अपनी दो बच्चियों सहित खुदकुशी कर ली है तो लोग उसके घर पहुंचे। कुएं से बच्ची के रोने की आवाज रही थी। इस पर लोगों ने उसकी तीन साल की छोटी बेटी को निकाल लिया। मां और 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्जकर अपनी जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल बना है। हालांकि इस मामले में अभी तक सास को गिरफ्तार नहीं किया गया है