पांच हजार की रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुए पटवारी राजगढ़ में पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल
पांच हजार की रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुए पटवारी राजगढ़ में पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल

पांच हजार की रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुए पटवारी राजगढ़ में पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल
राजगढ़ में एक रिश्वतकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पटवारी कुर्सी पर बैठा है और किसी व्यक्ति से 5 हजार की रिश्वत ले रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में रिश्वत लेते जो पटवारी दिख रहा है। वह रोज्या गांव में पदस्थ पटवारी राजेश खरे है।इस वीडियो में पटवारी हाथ में पैसे लेने से कतराते हुए दिख रहा है और कह रहा है कि हाथ में पैसा लेना ठीक नही होगा टेबल पर रख दीजिए।
वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से पटवारी साहब आराम से बैठे हैं अपने कमरे में और रिश्वत ले रहे हैं बता दे यह पटवारी साहब राजगढ़ के खुजनेर सर्किल के पटवारी हैं इनका नाम राजेश खरे बताया जा रहा हैवहीँ जब इस मामले को लेकर हमने तहसीलदार शम्भूसिंह मीणा बात की तो उन्होंने ने बताया कि लगातार वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रोज्या गांव में पदस्थ पटवारी राजेश खरे पर 5 हजार की रिश्वत के आरोप है। मामला मेरे संज्ञान में आया है। हमनें जांच के निर्देश दिए हैं।