Special

चम्मच से खोदकर बना डाली सुरंग सुरंग से 6 कैदी जेल से हुए फरार

चम्मच से खोदकर बना डाली सुरंग सुरंग से 6 कैदी जेल से हुए फरार

चम्मच से खोदकर बना डाली सुरंग सुरंग से 6 कैदी जेल से हुए फरार

एक जंग लगे चम्मच से सुरंग बनाना और फिर उस सुरंग से 6 कैदियों का
जेल से बाहर भाग जाना। ये फिल्मों में ही देखा गया है। लेकिन इजराइल में
6 कैदियों ने सच में ये काम किया है। उन्होंने चम्मच के जरिए सुरंग खोदी। फिर वहां से भाग निकले।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल में जेल से भागे हुए 6 कैदियों की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि उन्होंने सुरंग बनाने में कई महीनों का समय लगाया।
जहां से ये कैदी भागे हैं उसे इजराइल की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक माना जाता है।
यहां चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। हर पल पुलिसवालों की नजर स्क्रिन पर रहती है।

इस जेल के बारे में कहा जाता है कि जो भी कैदी एक बार यहां आता है,
फिर सजा पूरी होने के बाद ही बाहर जा पाता है। लेकिन 6 कैदियों ने इन
सभी सुरक्षा व्यवस्था को फेल साबित कर दिया।

कैदियों ने चम्मच के जरिए ऐसी सुरंग बनाई जो जेल से शुरू होकर मेन रोड पर निकलती है।
जेल अधिकारियों ने सुरंग की कई तस्वीरें भी दिखाई और बताया कि कैसे कैदियों ने भागने की प्लानिंग की।
इजराइली जेल सेवा के उत्तरी कमांडर अरिक याकोव ने कहा कि ऐसा लगता है कि 6 कैदियों ने एक
बाथरूम सेल के फर्श से एक छेद बनाया और उससे होते हुए भागने की प्लानिंग की।

Related Articles

Back to top button
Close