Cricket

अफगानिस्तान बोर्ड ने दी सफाई T20WC 2021 से पहले क्यों छोड़ी टीम की कप्तानी

अफगानिस्तान बोर्ड ने दी सफाई T20WC 2021 से पहले क्यों छोड़ी टीम की कप्तानी

अफगानिस्तान बोर्ड ने दी सफाई T20WC 2021 से पहले क्यों छोड़ी टीम की कप्तानी

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए जैसे ही अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का एलान किया गया,
उसके बाद टीम के स्पिनर व कप्तान राशिद खान ने अपना पद छोड़ दिया।अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के
प्रवक्ता ने कहा कि, वर्ल्ड कप के लिए जिस टीम का चयन किया गया उससे राशिद खान खुश नहीं थे,
क्योंकि इस दल में कई पुराने खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

राशिद खान अब टीम की कप्तानी नहीं करेंगे और ये सारी घटनाएं महज कुछ घंटो के भीतर हुआ।
राशिद खान का कप्तानी पद छोड़ना और मो. नबी को नए कप्तान के तौर पर नियुक्त किया जाना
सबकुछ काफी जल्दी-जल्दी हुआ। राशिद नाराज थे कि क्यों फिटनेस, प्रदर्शन और अनुशासन के
चयन मानदंड पर विचार नहीं किया गया था।

Related Articles

Back to top button
Close