Special

पालतू जानवर को ग्रामीणों ने दुल्हन की तरह सजाया कानों में पहनाई बाली

पालतू जानवर को ग्रामीणों ने दुल्हन की तरह सजाया कानों में पहनाई बाली

पालतू जानवर को ग्रामीणों ने दुल्हन की तरह सजाया कानों में पहनाई बाली

बुंदलेखंड के सालट गांव में जानवरों के प्रति प्रेम देखकर लोग इसकी तारीफ कर रहे है।
दरअसल यहां एक पालतू जानवर ने बच्चों को जन्म दिया था। जिसको लेकर ग्रामीण खासे उत्साहित थे।
शावकों को नए कपड़े पहनाए गए तो वहीं पालतू जानवर का सोलह श्रृंगार किया गया। महिलाओं ने पालतू जानवर को लेकर कुआं पूजन कराया। बुंदेली गीत गाए गए तो ढोल-नगाड़ों की धुन में युवक-युवतियों ने डांस किया। शाम के वक्त ग्रामीणों ने भोज का आयोजन किया। पालतू जानवर को पकवान परोसा गया। इसके बाद ग्रामीणों को भी भोज परोसा गया। गांव में हुए इस शानदार आयोजन को देखकर ग्रामीणों द्वारा एक संदेश भी दिया गया कि जानवरों को मारना नहीं बल्कि उनको प्यार करना चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ता सबसे वफादार जानवर होता है और इंसानों की रक्षा करता है। ग्रामीण राजेंद्र सिंह बताते हैं कि जब यहां डकैतों का बोलबाला था तब कुत्ते ही डाकुओं से हमलोगों को बचाते थे। डाकू जैसे ही गांव की सरहद लांघते वैसे ही कुत्ते आक्रामक होकर भौंकना शुरू कर देते। जिससे हम लोगों को अपराधियों के आने की जानकारी मिल जाती। बतादें 5 सितंबर को महोबा जिले के थाना श्रीनगर क्षेत्र के ग्राम बसौरा में 25 कुत्तों की मौत हो गई थी। अलग-अलग जगहों पर मिले शवों के आसपास एक मिठाई की पन्नी भी पड़ी मिली। कुत्तों ने जहरीला पदार्थ खाने के बाद उल्टी की जिसमें काला जैसा पदार्थ दिख रहा था। जानकारी पर महोबा से पशु चिकित्सक डा. रतन सिंह राजपूत व डा. वीर प्रताप गांव पहुंचे थे, लेकिन वहां उससे पहले ही शवों को दफना दिया गया था। ग्रामीणों का आरोप था कि अराजकतत्वों ने कुत्तों को जहर खिलाकर मारा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Close