BollywoodENTERTAINMENT

बिना बताए जबरा फैन गाने को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट का यशराज फिल्म्स को आदेश

बिना बताए जबरा फैन गाने को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट का यशराज फिल्म्स को आदेश

बिना बताए जबरा फैन गाने को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट का यशराज फिल्म्स को आदेश

शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘फैन’ में ‘जबरा फैन’ गाने को बिना बताए हटा दिया था
इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC)
के आदेश पर रोक लगा दी है।शिकायतकर्ता ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म फैन का प्रोमो देखने
के बाद अपने परिवार के सदस्यों के साथ मैंने फिल्म देखने का फैसला किया। फिल्म देखने के
लिए जब सिनेमा हॉल गईं उसमें प्रोमों में दिखाया गाना जबरा फैन गायब था।
इसके बाद उसने शिकायत करने का फैसला लिया।

आफरीन ने मुआवजे की मांग करते हुए जिला फोरम का दरवाजा खटखटाया था।
उनकी इस शिकायत को जिला फोरम ने खारिज कर दिया, जिसके बाद वह राज्य उपभोक्ता विवाद
निवारण आयोग, महाराष्ट्र का दरवाजा खटखटाया और उन्हे न्याय मिला, जिसका प्रोडक्शन हाउस ने
विरोध किया और सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जहां शीर्ष अदालत ने आयोग के फैसले को बरकरार रखते हुए
आदेश दिया प्रोडक्शन हाउस शिकायतकर्ता आफरीन को 5,000 रुपये की मुकदमेबाजी लागत के
साथ 10,000 रुपये का मुआवजा दे।

Related Articles

Back to top button
Close