BollywoodENTERTAINMENT
बेटी अनायरा की ‘क्यूट’ तस्वीरें कपिल शर्मा ने डॉटर डे पर हुई वायरल
बेटी अनायरा की 'क्यूट' तस्वीरें कपिल शर्मा ने डॉटर डे पर हुई वायरल

बेटी अनायरा की ‘क्यूट’ तस्वीरें कपिल शर्मा ने डॉटर डे पर हुई वायरल
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी अनायरा की डॉटर्स डे
पर तस्वीरें शेयर की है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैlकपिल शर्मा की
बेटी अनायरा इस वर्ष 2 साल की हो जाएंगीl कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म पर बेटी की तीन तस्वीरें शेयर की है और प्रशंसकों को डॉटर्स डे की
बधाई दी हैl
पहली फोटो में अनायरा ने पीले रंग की घाघरा चोली पहन रखी है और वह कैमरे
के लिए पोज कर रही हैl दूसरी फोटो में वह पूल किनारे पोज करती नजर आ रही हैंl
तस्वीरें शेयर करते हुए कपिल ने लिखा है, ‘सभी को बेटी दिवस की बधाईl’
कपिल शर्मा के फैंस और दोस्त फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ को दिसंबर 2019 में बेटी हुई थीl
इसके बाद दोनों को इस वर्ष बेटा त्रिशान हुआ हैl