BollywoodENTERTAINMENT
शमशेरा की पहली झलक आयी बाहर रनबीर कपूर के बर्थडे पर शानदार तोहफ़ा
शमशेरा की पहली झलक आयी बाहर रनबीर कपूर के बर्थडे पर शानदार तोहफ़ा

महाराष्ट्र में सिनेमाघरों के खुलने का एलान होते ही यशराज फ़िल्म्स ने पिछले दिनों
कई फ़िल्मों की रिलीज़ डेट घोषित कर दी थी, जिनमें शमशेरा भी शामिल है।
यह फ़िल्म अगले साल 18 मार्च को सिनेमाघरों में उतरेगी।
सोशल मीडिया में शेयर की गयी तस्वीर में रणबीर का आधा चेहरा की रिवील किया गया है।
रणबीर की तनी हुई भौहें और लम्बे बाल उनके किरदार की गहराई बता रहे हैं।
शमशेरा को लेकर बहुत अधिक जानकारी सामने नहीं आयी है, पर बताया जा रहा है कि
यह पीरियड-एक्शन ड्रामा है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह एक डकैत ड्रामा है। संजय दत्त विलेन के रोल में नज़र आएंगे।