Gorakhpur

गोरखपुर के डीएम,एसएसपी का वीडियो वायरल पीड़ित परिवार ने योगी से लगायी मदद की गुहार

गोरखपुर के डीएम,एसएसपी का वीडियो वायरल पीड़ित परिवार ने योगी से लगायी मदद की गुहार

गोरखपुर के डीएम,एसएसपी का वीडियो वायरल पीड़ित परिवार ने योगी से लगायी मदद की गुहार

कानपुर के व्यापारी की गोरखपुर में हत्या के मामले में बीआरडी मेडिकल कालेज पुलिस चौकी में
बातचीत के दौरान बनाए गए एक मिनट का वीडियो बुधवार को वायरल होते ही हड़कंप मच गया है।
समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल से वीडियो ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा।वायरल वीडियो में
डीएम यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं आपके भाई की तरह हूं। एक बार मुकदमा दर्ज होने जाने के बाद आपको अंदाजा नहीं है कि सालों कोर्ट में चक्कर काटना पड़ेगा। इससे किसी को कुछ भी हासिल नहीं होता। सालों बीत जाएंगे चक्कर लगाते।जबकि एसएसपी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पुलिस वालों की मनीष से कोई दुश्मनी नहीं थी जो वो ऐसा करेंगे। आपके कहने पर मैंने उन्हें सस्पेंड कर दिया और तब तक बहाल नहीं होंगे, जब तक इस मामले की जांच पूरी न हो जाए।वीडियो के आखिरी में दिख रहा है कि डीएम और एसएसपी मोबाइल लेकर बैठी महिला को वीडियो बनाने से रोक रहे हैं।मनीष हत्याकांड को लेकर इंटरनेट मीडिया पर लोगों का आक्रोश झलक रहा है। लोग हत्यारोपित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close