Cricket
श्रीलंकाई कोच आर्थर और कप्तान शनाका दूसरे वनडे में हार के बाद मैदान पर ही भिड़ गए
श्रीलंकाई कोच आर्थर और कप्तान शनाका दूसरे वनडे में हार के बाद मैदान पर ही भिड़ गए
श्रीलंकाई कोच आर्थर और कप्तान शनाका दूसरे वनडे में हार के बाद मैदान पर ही भिड़ गए
टीम इंडिया से दूसरे वनडे में मिली हार के बाद श्रीलंका के मुख्य
कोच मिकी आर्थर और कप्तान दासुन शनाका मैदान पर ही भिड़ गए।
बता दें कि श्रीलंकाई टीम एक समय काफी मजबूत स्थिति में थी।
टीम इंडिया 35.1 ओवर में 193 रन पर सात विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी।
टीम के खराब प्रदर्शन से आर्थर काफी बौखलाए हुए थे।
इसके बाद उनके और कप्तान में बीच मैदान पर ही नोंकझोंक देखने को मिली।
इंग्लैंड में मौजूद विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने शिखर धवन की कप्तानी
वाली टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाया। बीसीसीआइ द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए
वीडियो में डरहम में मौजूद टीम श्रीलंका के खिलाफ मैच को देख रही है और टीम को चीयर कर रही है।