CrimeMadhya Pradesh

मां ने डॉगी पालने से किया मना डॉगी के साथ घर छोड़कर भागी बच्ची

मां ने डॉगी पालने से किया मना डॉगी के साथ घर छोड़कर भागी बच्ची

मां ने डॉगी पालने से किया मना डॉगी के साथ घर छोड़कर भागी बच्ची

मध्य प्रदेश के धार निवासी एक बच्ची अपने माता-पिता से नाराज होकर पपी
को अपने साथ लेकर इंदौर भाग आई। बच्ची का कहना है कि उसके माता पिता
पपी को छोड़ने की जिद कर रहे थे। जिससे से वह काफी नाराज थी
इसलिए वह बस में बैठकर इंदौर आ गई।

बच्ची ने 6 महीने पहले अपना गुल्लक तोड़कर करीब 5000 रुपये में लैबराडोर प्रजाति का पपी खरीदी थी।
मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के गंगवाल बस स्टैंड पर एक बच्ची अपने हाथ में पपी लिए रो रही थी। इसके बाद आरक्षक सुल्तान सिंह राणा और योगेश लश्करी ने बच्ची से उसका नाम पूछा।उसने अपना नाम मोहिनी शर्मा बताया। इसके बाद आरक्षक ने उसके पिता का नाम पूछा तो उसने बताया जोगेश लश्करी।आरक्षक बच्ची को छत्रीपुरा थाने ले आई। जहां बच्ची का मोबाइल नंबर पूछकर उनके पिता को फोन कर सूचना दी गयी। पिता बसंत अब पपी को रखने के लिए राजी हो गए हैं। वहीं एसपी महेश चंद जैन ने सिपाहियों द्वारा बच्ची को सुरक्षित माता पिता को सौंपने और सूझबूझ से काम लेने पर इनाम की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button
Close