Agra

टेंपो के किराये को लेकर हुआ विवाद टेंपो चालक ने फाड़ी पुलिस कर्मी की वर्दी

टेंपो के किराये को लेकर हुआ विवाद टेंपो चालक ने फाड़ी पुलिस कर्मी की वर्दी

टेंपो के किराये को लेकर हुआ विवाद टेंपो चालक ने फाड़ी पुलिस कर्मी की वर्दी

गांधीपार्क क्षेत्र में आगरा रोड स्थित दुबे के पड़ाव पर रविवार देर शाम ट्रैफिक पुलिसकर्मी
का टेंपो के किराये को लेकर विवाद हो गया। पुलिसकर्मी ने एक सवारी को मारपीट कर घायल कर दिया।
इससे गुस्साए लोगों ने सिपाही को दौड़ा लिया और मारपीट कर वर्दी फाड़ दी।
पुलिसकर्मी की तैनाती हाथरस में बताई गई है। वह घटना के वक्त ड्यूटी से लौट रहा था। घ
टना से जुड़ा वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस अफसर जांच कराने की बात कर रहे हैं।
घटनाक्रम शाम करीब आठ बजे का है।

वह मदारगेट तिराहे के पास उतरा तो टेंपो चालक ने किराया मांगा।
पुलिसकर्मी ने उसे हड़का दिया। टेंपो में सवारी के रूप में बैठे लोगों ने विरोध करते हुए कह दिया कि आपको वर्दी पहनकर इस तरह की हरकतें शोभा नहीं देती हैं। एक युवक ने भी इसका विरोध किया तो ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की। युवक के मुंह से खून निकल आया। फोन पर ही वह साथी पुलिसकर्मियों को बुलाने लगा। राहगीरों व स्थानीय लोगों ने नजारा देखा तो विरोध शुरू कर दिया और वे युवक के बचाव में आ गए। पुलिसकर्मी उन्हें भी बुरा-भला कहने लगा। गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मी को दौड़ाने के साथ उसके साथ मारपीट कर डाली। खींचातानी में उसकी वर्दी फट गई। सूचना पर पहुंचे लेपर्ड कर्मियों ने सिपाही को बचाया।

Related Articles

Back to top button
Close