जम्मू के पुंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुआ शाहजहांपुर का लाल
जम्मू के पुंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुआ शाहजहांपुर का लाल

जम्मू के पुंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुआ शाहजहांपुर का लाल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सोमवार की सुबह हुए आतंकवादी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए।
शहीदों में शाहजहांपुर जिले के थाना बण्डा क्षेत्र के गांव अख्तियारपुर धौकल के रहने बाले फौजी सराज सिंह भी
शामिल हैं। शहीद सराज सिंह की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। शहीद सराज सिंह के पिता का नाम विचित्र सिंह है।
शहीद सराज सिंह तीन भाई हैं। गुरप्रीत सिंह, सुखबीर सिंह और सराज सिंह । तीनो भाई सेना में हैं। परिवार वालों ने
बताया कि सेना की ओर से सराज सिंह के शहीद होने की सूचना फोन पर आई थी। आप को बतादें कि जम्मू में पुंछ के
पास सूरनकोट के चामरेर फॉरेस्ट एरिया में सेना के आतंक विरोधी सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मुठभेड़ हुई। यहां घुसपैठ
करके आए हुए आतंकवादी भारी हथियारों से लैस थे। इस एनकाउंटर के दौरान सराज सिंह सहित तीन जवान और एक जेसीओ
शहीद हो गए हैं। सेना और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फिलहाल आतंकी हमले में
शहीद हुए सराज सिंह का शव कल यानी बुधवार को उनके पैतृक गांव अख्तियारपुर धौकल थाना बन्डा जिला शाहजहांपुर आयेगा।