
युवक पर लगाया दबंगों ने बाइक चोरी का आरोप युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा
बिहार के बक्सर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।
यहां बाइक चोरी के आरोप में दबंगों ने एक युवक को निर्वस्त्र कर पीटा और उसे
जुर्म कबूलने के लिए विवश किया। घटना का वीडियो वायरल हो गया है । मामला राजपुर प्रखंड के धनसोइ थाना क्षेत्र के मटकीपुर पंचायत के मटकीपुर गांव का है. दबंगों ने चोरी के आरोप में एक युवक को निर्वस्त्र पीटा। इसके बाद उससे बाइक चोरी का जुर्म कबूल कराया। इस दौरान युवक बार-बार कहता रहा कि उसने चोरी नहीं की है। युवक द्वारा इनकार किये जाने पर दबंगों ने फिर मारपीट शुरू कर दी, जिससे बाद युवक ने जुर्म कबूल लिया। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. युवक बाइक से कहीं जा रहा था तभी कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया।दबंगों का कहना था कि युवक जिस बाइक से जा रहा है वह चोरी की है। दबंगों ने युवक पर बाइक चोरी करने का आरोप लगाया और उसे बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने संज्ञान लिया। आरोपी पूर्व मुखिया हरेंद्र सिंह समेत, दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ चौकीदार के बयान पर धनसोइ थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।