
विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
थाना किशनी क्षेत्र के गांव रेचंदा निवासिनी राखी पुत्री संजय यादव ने
थाना एलाऊ पर तहरीर देते हुए बताया। मेरी शादी 1 वर्ष पूर्व थाना
एलाऊ के गांव रामनगर निवासी हर्षित पुत्र प्रदीप यादव के साथ संपूर्ण
दान दहेज व रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के 2 माह बाद ही सास शीला व ससुर प्रदीप, पति हर्षित के द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग की जाने लगी कई बार इन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की। ससुराली जनों द्वारा मारपीट कर मेरा गला दबाया मुझे जान से मारने की कोशिश की मैं जान बचाकर अपने मायके चली आई। शादी के 1 वर्ष के कार्यकाल में 6 माह तक मायके में अपने पिता के पास रही हूं। जब मेरे पिता ससुराल छोड़ने आते हैं तो यह लोग मुझे रहने नहीं देते। शादी में बने आभूषण व कपड़े पति व सास ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। जब समस्या के बारे में सभी रिश्तेदारों को बताया तो मेरे ससुराली जन घर में ताला लगाकर फरार हो गए। थाना अध्यक्ष एलाऊ सुनील भारद्वाज ने बताया मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा ।