International

पाकिस्तान के बुरे दिन अब हो चुके हैं शुरू

पाकिस्तान के बुरे दिन अब हो चुके हैं शुरू

पाकिस्तान के बुरे दिन अब हो चुके हैं शुरू

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को 1 महीने से ज्यादा समय बीत चुका है।
तालिबानियों से पाकिस्तान के संबंधो के कई खबरें सामने आईं, हालांकि पाकिस्तान ने
इन से मुंह फेर लिया।इसी बीच पाकिस्तान के एक मदरसे का वीडियो इन दिनों काफी
वायरल हो रहा है, जहां मदरसे पर वहां के मौलाना ने तालिबानी झंडा फहरा दिया।

जब पुलिस झंडा उतरवाने पहुंची तो मौलाना अपने छात्रों के साथ सामने आ गया और पुलिसकर्मियों को
खूब खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान एक छात्र के हाथ में AK-47 भी दिखी। ये घटना राजधानी इस्लामाबाद के
सबसे चर्चित मदरसे जामिया हफ्सा की है।
इस्लामाबाद पुलिस ने तालिबानी झंडा फहराने के आरोप में एंटी टेरिस्ट एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कर ली है।
मौलाना अजीज ने अपने छात्रों के साथ मदरसे पर तालिबानी झंडा फहराया. जब इसकी भनक पुलिस को लगी तो
वे झंडा उतरवाने पहुंचे ।पुलिस के सामने मौलाना अड़ गया और किसी भी शर्त पर झंडा उतारने के लिए राजी नहीं हो रहा था।
इस दौरान मौलवी के छात्र हाथों में AK-47 लेकर खड़े दिखे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मौलाना अजीज पुलिस को खूब खरी-खोटी सुना रहा है। कमाल की बात ये है कि
पुलिसकर्मी चुपचाप मुकदर्शक बन कर खड़े हैं. मौलाना उनसे कहता है कि ‘तुम्हारी नौकरी पर लानत है, ऐसी नौकरी
को छोड़ दो अल्लाह दूसरी नौकरी दे देगा’ इसके अलावा मौलाना कहता है कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने
वहां शरिया कानून लागू करने की इजाजत दे दी है. इस दौरान पुलिस को रोकने के लिए मदरसे की छात्राएं बुर्का पहनार छत पर आ गईं और एक छात्र ने AK-47 निकाल ली

Related Articles

Back to top button
Close