महिला का कारनामा आया सामने महिला ने गजब ढंग से हटाया मधुमक्खियों का छत्ता
महिला का कारनामा आया सामने महिला ने गजब ढंग से हटाया मधुमक्खियों का छत्ता

महिला का कारनामा आया सामने महिला ने गजब ढंग से हटाया मधुमक्खियों का छत्ता
इस बार जो वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है,उसमें देखा जा सकता है कि एरिका थॉम्पसन नाम
की महिला अपने हाथों से मधुमक्खियों को हटा रही है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है,
समें साफ दिख रहा है कि एक महिला दरवाजे को ब्लेड के जरिए काट रही है जहां बहुत से मधुमक्खियों ने
अपना छत्ता बना रखा है कुछ लोग तो इस छत्ते को देखकर ही बुरी तरह से डर जाएंगे।
मगर एरिका इतनी मधुमक्खियां देखने के बाद भी बिलकुल नहीं घबराई।
सोशल मीडिया के जिस पेज पर ये वीडियो पोस्ट किया गया है। उसमें लिखा है कि जिस शेड में मधुमक्खियां
कई सालों से रह रही थीं। दरअसल उस शेड को तोड़ा जाने वाला था, लेकिन यहां रहने वाला परिवार मधुमक्खियों को बचाना चाहते थे
इसलिए उन्होंने मुझे बुलाया। आपको बता दें कि एरिका अपने इस काम में बेहद माहिर है वो कई बार तो नंगे हाथों से भी मधुमक्खियों
को हटा चुकी है। यही वजह है कि उनके वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर छा ही जाते हैं।