AccidentBihar

लखीसराय में ट्रक-जीप की भिड़ंत सुशांत के 6 रिश्तेदारों की मौत

लखीसराय में ट्रक-जीप की भिड़ंत सुशांत के 6 रिश्तेदारों की मौत

लखीसराय में ट्रक-जीप की भिड़ंत सुशांत के 6 रिश्तेदारों की मौत

बिहार में लखीसराय के सिकन्दरा-शेखपुरा के पास एक ट्रक और सूमो की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई।
3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में 6 लोग दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दूर के रिश्तेदार हैं।
हादसे के शिकार लोगों में से एक हरियाणा में ADGP के पद पर तैनात सुशांत के बहनोई के बहनोई थे।
उनके दो भांजे और तीन अन्य रिश्तेदार की भी मौत हो गई।हादसे की सूचना मॉर्निंग वॉक करने वालों ने
हलसी थाने में दी। पुलिस दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची।जानकारी के अनुसार सूमो में सवार सभी 10 लोग एक ही परिवार के थे।
वे जमुई के सगदाहा भंदरा गांव के लालजीत सिंह की पत्नी गीता देवी का दाह संस्कार करके लौट रहे थे।
हादसे में लालजीत सिंह, बड़ा बेटा अमित शेखर उर्फ नेमानी सिंह, छोटा बेटा रामचंद्र सिंह, बेटी देवी सिंह,
भांजी डेजी देवी और ड्राइवर प्रीतम कुमार की मौके पर मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button
Close