
बीच चौराहे पर दबंगो ने युवक को लाठी डंडो से दौड़ा दौड़ा कर पीटा
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में एक युवक को बीच चौराहे पर दौड़ा दौड़ा कर लाठी व लात घूंसों से पीटा गया ।
जिसका पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए
आगे की कार्यवाई में जुट गई है। आपको बता दें कि सदर कोतवली क्षेत्र के वर्मा चौराहे में आज दो कारों के बीच
आपस मे टक्कर हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच आपस मे नोकझोक होने लगी धीरे धीरे मामला इतना बढ़ गया
कि कार सवार सुजित को दूसरे पक्ष के लोगों ने बीच चौराहे पर दौड़ा दौड़ा कर लाठियों व लात घूंसों से पीटा।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घयल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दबंगो द्वारा युवक की पिटाई करने का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच में जुट गई है। पुलिस मामले में पीड़ित के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कारवाई में जुट गई है। वहीं इस मामले क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सदर कोतवली क्षेत्र के वर्मा चौराहे पर एक युवक के साथ मारपीट किं गई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की वैधानिक कार्यवाई की जा रही है ।