हाईटेंशन वायर से लटका युवक राहगीरों की सूझबूझ ने बचाई शख्स की जान
हाईटेंशन वायर से लटका युवक राहगीरों की सूझबूझ ने बचाई शख्स की जान

हाईटेंशन वायर से लटका युवक राहगीरों की सूझबूझ ने बचाई शख्स की जान
प्रदेश के रायबरेली के बस स्टेशन चौराहा के निकट रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई,
जब एक युवक पोल पर चढ़कर करीब एक घंटे तक हाईटेंशन लाइन के तारों को पकड़कर झूलता रहा।
आसपास के लोगों के फोन करने पर तत्काल बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई, वरना उसकी जान चली जाती। युवक मनोरोगी बताया जा रहा है। जानकारी होने पर नगर पालिका की टीम ने पहुंचकर युवक को नीचे उतारा। पुलिस ने पूछताछ किए बिना ही उसे छोड़ दिया। बस स्टेशन चौराहे के निकट लखनऊ रोड पर करीब 25 वर्षीय युवक बिजली के पोल पर चढ़ गया। जिस समय वह पोल पर चढ़ रहा था, उस समय तारों में करंट दौड़ रहा था। उसे लोगों ने पोल पर चढ़ने से रोकने की कोशिश की लेकिन उसने किसी की न सुनी। यह देख लोगों ने पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचना दे दी। इस पर बिजली उपकेंद्र तेलियाकोट के कर्मचारियों ने तत्काल बिजली आपूर्ति ठप कर दी। इसी बीच युवक एक घंटे तक तारों को पकड़कर झूलता रहा। वह अपना नाम अखिलेश जोशी और निवास स्थान प्रतापगढ़ बता रहा था। नगर पालिका और पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उसे नीचे उतारा और खानापूर्ति कर छोड़ दिया। कार्यवाहक कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि युवक मनोरोगी है। पूछताछ में उसने अपना नाम अखिलेश जोशी बताया है। इसके बाद युवक स्वयं चला गया।