Baliya
महिला के ऊपर से निकल गई माल गाड़ी इस घटना के बाद भी सकुशल बची महिला
महिला के ऊपर से निकल गई माल गाड़ी इस घटना के बाद भी सकुशल बची महिला

महिला के ऊपर से निकल गई माल गाड़ी इस घटना के बाद भी सकुशल बची महिला
जाको राखे साइयां मार सके न कोय…यह कहावत चिरतार्थ तब हो गई, जब बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के
सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला के उपर से मालगाड़ी गुजर गई और महिला को खरोच तक नहीं आई।
वीडियो में आप देख सकते हैं की महिला ट्रेन के निचे सोई रही। इस पूरी घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने
बनाया और यह सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बलिया जिले के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को गजब हो गया। सोमवार को ट्रैक से मालगाड़ी क्रॉस कर रही थी
कि माल गाड़ी के नीचे एक महिला आ गई। मौके पर मौजूद लोग महिला को साहस देते रहे और उसकी जान बच गई।
माल गाड़ी के नीचे पड़ी महिला को लोग बोलते रहे कि ओही तारे सुतल राहा चाची। कुछ देर में माल गाड़ी गुजर गई और
महिला की जान बच गई।