
भाई के ससुरालवालों ने लड़की पर किया तेजाब से हमला
उत्तर प्रदेश के कानपुर में लड़की पर तेजाब से हमले का मामला सामने आया था।
पूजा नाम की एक लड़की को जहर देकर जान से मारने की कोशिश की गई थी इतना ही नहीं उस पर तेजाब से हमला किया गया था
फिलहाल वह हैलट अस्पताल से घर जा चुकी है पीड़ित लड़की का कहना है कि उसके भाई के ससुरालवालों ने उस पर हमला किया था
पीड़ित लड़की ने बताया कि उसके पिता ने आरोपियों के खिलाफ बर्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
हरदेव नगर में रहने वाली पूजा के पिता रामेश्वर गुप्ता ने बताया कि 28 नवंबर सुबह करीब 5 बजकर 45 बजे उनकी बेटी को जबरन जहर पिला दिया गया था ।
उन्होंने बताया कि सुबह-सबह उनकी बेटी घर के बाहर सफाई कर रही थी। उसी दौरान कुसुमकली, श्यामबाबू, आस्था,
उपेंद्र और खुशी गुप्ता ने उनकी बेटी को जबरन पकड़कर जहर पिला दिया था लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि
सभी आरोपियों ने उनकी बेटी पर तेजाब से हमला भी किया था।जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
पीड़ित लड़की के पिता ने 1 दिसंबर को पुलिस को बताया कि उन्होंने इस घटना की खबर तुरंत डायल 112 पर दी थी।
बर्रा थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पीड़ित पूजा के भाई का उसकी पत्नी के साथ आपसी विवाद चल रहा है।
लड़की को जहर देकर मारने की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है ।तेजाब से हमले की वजह से वह काफी जल गई है।
पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।