
फतेहपुर में सात वचनों को भूल पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में शादी के बाद ससुराल में रह रहे युवक की उसकी पत्नी ने
प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर शव को कुँए में फेंक दिया। मृतक युवक के भाई द्वारा
पुलिस में तहरीर देकर हत्या किया जाने का आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस की सख्ती के बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ हत्या किये जाने की बात को कुबूल किया।।पूरा मामला जिले के औंग थाना क्षेत्र के अकबर खेड़ा गांव का है। यहाँ कि रहने वाली उमा देवी से मृतक सिंकू लोधी की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी। जहां शादी के बाद से मृतक युवक सिंकू लोधी अपनी पत्नी के साथ ससुराल में रहने लगा। इसी बीच मृतक की पत्नी उमा देवी का गांव के एक युवक राज कुमार पुत्र भूरे उर्फ राम शरण पासी से प्रेम प्रसंग हो गया। मृतक ने पत्नी को समझाने का प्रयास किया लेकिन हवस की पुजारिन पत्नी नही मानी और रात को सोते समय पत्नी ने डंडा से सिर पर वार कर बेहोश कर दिया और प्रेमी राज कुमार पासी ने कुल्हाड़ी से कई वार कर हत्या कर दी और शव को गांव के बाहर एक कुँए में फेंक दिया। जिसका खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि दिलीप कुमार निवासी भोजपुर थाना विष्णुगढ़ जिला कन्नौज ने थाने पर सुचना दिया उसका भाई सिंकू जो अकबरखेड़ा थाना औंग में अपने ससुराल में रह रहा था। उसको कहीं मारकर छिपा दिया गया है इस सुचना पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर के पुलिस द्वारा छानबीन की गई तो पता चला की उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर मारकर जिसका पैर बंधा था कुँए में डाल दिया था। निशानदेही पर शव को बरामद करते हुए फोरेंसिक एविडेंस प्राप्त किया गया और दोनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाई की जा रही है।