CrimeUTTAR PRADESH

बीजेपी विधायक के गनर ने महिला को जड़े थप्पड़

बीजेपी विधायक के गनर ने महिला को जड़े थप्पड़

बीजेपी विधायक के गनर ने महिला को जड़े थप्पड़

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीजेपी विधायक संगीत सोम के गनर की दबंगई का मामला सामने आया है।
सिपाही सत्येंद्र ने बेहद मामूली विवाद में एक महिला को जमकर पीटा।
जिसमें सत्येंद उस महिला को एक के बाद एक कई थप्पड़ लगाते दिख रहा है।
यह मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के राजनगर कॉलोनी का है, जहां सिपाही सत्येंद्र अपनी फैमिली के साथ किराए पर रहते हैं। उसी कॉलोनी में कई परिवार रहते हैं, जिसमें से सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली महिला अपने घर के सामने वाले प्लॉट में कपड़े सुखाती हैं। बताया जाता है कि इसी कपड़े सुखाने की बात को लेकर विवाद हो गया और सिपाही ने महिला के साथ पहले गाली गलौज की और फिर जब विवाद बढ़ गया तो मारपीट शुरू कर दी। पुलिस की वर्दी और विधायक की हनक के आगे इलाके में किसी के बोलने की हिम्मत नहीं हुई। मौके पर मौजूद एक शख्स ने सिपाही की करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं अब महिला अपनी तहरीर लेकर थाने पहुंच गई। हालांकि इस मामले में पुलिसवाले भी सिपाही का साथ देते दिखे और एक क्रॉस तहरीर सिपाही से भी ले ली। अब पुलिस ने दोनों मामले की जांच की बात कहकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।वहीं पीड़ित महिला खौफ में है अब देखना यह है कि क्या सिपाही की दबंगई की शिकार इस पीड़ित महिला को न्याय मिल पाएगा या फिर न्याय की आस में यूं ही भटक कर थक जाएगी। वही जब इस मामले में पुलिस अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की गई तो वे मीडिया के सवालों का जवाब देने से बचते दिखे।

Related Articles

Back to top button
Close