Special
विदाई पर बजा ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ गाना, नाचने लगी दुल्हन
विदाई पर बजा 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल' गाना, नाचने लगी दुल्हन

विदाई पर बजा ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ गाना, नाचने लगी दुल्हन
दुल्हन के गेटअप में मानसी गोस्वामी हैं, जो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं।
उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी के कई सारे वीडियोज और तस्वीरें हैं।
इस वीडियो में विदाई समारोह के दौरान दुल्हन बनी मानसी का डांस देख
वहां मौजूद हंसते हुए नजर आए। खुद दुल्हन भी हंसते हुए और नाचती हुई नजर आई। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘ट्विस्ट के साथ विदाई, अब तक की सबसे इमोशनल विदाई। वास्तविक जीवन का यह मजेदार विदाई सीन आपका दिन बनाने जा रहा है। फिलहाल, दुल्हन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।