थाना प्रभारी ने अनोखे अंदाज़ में सिखाया बाइक सवार को सबक थाना प्रभारी ने अपनाया गांधीगिरी का रास्ता
थाना प्रभारी ने अनोखे अंदाज़ में सिखाया बाइक सवार को सबक थाना प्रभारी ने अपनाया गांधीगिरी का रास्ता

थाना प्रभारी ने अनोखे अंदाज़ में सिखाया बाइक सवार को सबक थाना प्रभारी ने अपनाया गांधीगिरी का रास्ता
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक पुलिस वाले ने अनोखे अंदाज में ओवरलोड बाइक वाले को सबक सिखाया
दरअसल उसने यह सबक ना डांट कर ना सजा देकर सिखा रहे हैं बल्कि हाथ जोड़कर गांधीगिरी से सिखाया
पुलिस वाले ने बड़ी ही शालीनता के साथ हाथ जोड़ी और कहा कि अगर परिवार छोटा है तो बड़ी गाड़ी ले लीजिए जबकि गाड़ी में 5 लोग लोग सवार थे। उसके बाद पुलिसवाला बड़ी शालीनता से हाथ जोड़ता है और उनकी गाड़ी से चाबी निकाल लेता है और कहता है उतर जाओ आ जाओ समझ गए। बाइक में बैठा व्यक्ति महिला और बच्चे बड़ा ही हैरान होकर पुलिस वाले की तरफ देखने लगते हैं उसके बाद बाइक पर सवार लो पुलिस वाले की बात को समझ जाते हैं इस पूरे मामले पर पुलिस वाले का यह कहना है कि मैंने बड़े ही शालीनता के साथ व्यक्ति को समझाया है कि तुम्हारी और तुम्हारे लोगों की जान बहुत ही ज्यादा जरूरी है उनकी जान जोखिम में ना डालो पुलिस वाले का कहना था की पहले तो उन लोगों को बुरा लगा पर बाद में वह लोग मेरी बात समझ कर इसलिए मैंने गांधीगिरी का तरीका अपनाया था कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ था अगर कोई भी काम आप प्यार से और शालीनता के साथ गांधीगिरी को अपनाकर करें तो जरूर लोग आपकी बात को समझेंगे।