CrimeUTTAR PRADESH

पेपर में नकल करने के लिए सिर में छिपा रखा था माइक्रोफोन

पेपर में नकल करने के लिए सिर में छिपा रखा था माइक्रोफोन

पेपर में नकल करने के लिए सिर में छिपा रखा था माइक्रोफोन

यह वीडियो आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने शेयर किया है।
इसमें एक शख्स नकल करने का हाईटेक तरीका यूज कर रहा है। बंदे ने अपने सिर पर नकली बाल चिपका रखे थे। और उसने उसके नीचे माइक्रोफोन छिपाया था। आईपीएस ने इस वीडियो का कैप्शन में लिखा यूपी में सब इंस्पेक्टर की एग्जाम में नकल के शानदार जुगाड़। बता दें कि अभ्यर्थी चेकिंग के दौरान पकड़ा गया और पुलिसवाले मिलकर उसकी चेकिंग कर रहे हैं।वीडियो में देखा जा सकता है कि नकल करने वाले बंदे कान के काफी अंदर ईयरफोन डाल लिया है। ईयरफोन बाहर नहीं निकल पा रहा है। पुलिसवाले खुद ईयरफोन निकालने की कोशिश कर रहे हैं।लोगों ने लिखा कि कितने तेजस्वी लोग यहां पाए जाते हैं। यूजर्स ने वीडियो देखकर काफी कमेंट्स किए। कुछ यूजर्स ने लिखा कि बेचारा पकड़ा गया।इनका कहना है, ‘इतना जुगाड़ करने का वक्त मिला पर पढाई के लिए नहीं?

Related Articles

Back to top button
Close