SpecialUTTAR PRADESH

यूपी की मुन्‍नी को क्या पकिस्तान में मिलेगा कोई बजरंगी भाईजान

यूपी की मुन्‍नी को क्या पकिस्तान में मिलेगा कोई बजरंगी भाईजान

यूपी की मुन्‍नी को क्या पकिस्तान में मिलेगा कोई बजरंगी भाईजान

सोशल मीडिया जहां एक ओर माहौल खराब करने के लिए जाना जाता है वहीं
अब इसने एक बिछड़ी बहन को 40 साल बाद अपने भाइयों से मिलवाने का काम किया है।
दरअसल यूपी के संभल में सराय तरीन इलाके में रहने वाले अकरम की बहन मुन्नी 12 साल की उम्र में अचानक गायब हो गई थी। परिवार के लोगों ने मुन्नी को तलाश करने के काफी प्रयास किए लेकिन मुन्नी नहीं मिली, जिसके बाद परिवार ने निराश होकर उसकी तलाश बंद कर दी। वहीं, 2 दिन पहले फेसबुक पर पाकिस्तान के कराची शहर में रहने वाली बुशरा नाम की एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें महिला ने खुद को हिंदुस्तान के उत्तर प्रदेश के संभल की रहने वाली बताते हुए अपने परिवार से मिलाने के लिए मदद मांगी थी। मुन्नी ने पाकिस्तान में कई वर्ष मुश्किल में गुजारे और इसके बाद एक सहारा मिल गया, जिससे निकाह हुआ और नया नाम बुशरा भी मिल गया। मुन्नी ने मुश्किल भरी जिंदगी का सामना तो किया लेकिन वह अपने परिवार को नहीं भूल सकी। उन्होंने अपना दर्द पाकिस्तान के किसी व्यक्ति से साझा किया तो इसका वीडियो बन गया। जब यह दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सरायतरीन के झझरान तक पहुंच गया। फेसबुक पर वायरल वीडियो जब संभल में सराय तरीन इलाके में रहने वाले अकरम ने देखा तो वह चौंक गए, क्योंकि फेसबुक पर वायरल वीडियो मे दिखाई दे रही महिला बुशरा 40 साल पहले गुम हुई उनकी बहन मुन्नी थी। अकरम ने यह बात अपने परिवार के लोगों को बताकर बुशरा से वीडियो कॉल पर बात की। अपनों से बिछड़ी मुन्नी को जिंदा सामने देखकर अकरम और उनके परिवार के लोगों की आंखों से खुशी से आंसू छलक आए।

Related Articles

Back to top button
Close