jhansiराजनीती

कांग्रेस की मैराथन दौड़ में युवतियों ने काटा हंगामा ,लगा दिए मोदी-योगी के नारे

कांग्रेस की मैराथन दौड़ में युवतियों ने काटा हंगामा ,लगा दिए मोदी-योगी के नारे

कांग्रेस की मैराथन दौड़ में युवतियों ने काटा हंगामा ,लगा दिए मोदी-योगी के नारे

कांग्रेस की तरफ से मुक्ताकाशी मंच से रविवार को मैराथन का आयोजन किया गया था।
प्रथम पुरस्कार जीतने वाली महिला को स्कूटी देने की घोषणा की गई थी।कांग्रेस की ओर से
‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ थीम पर निकाली गई मैराथन रन फॉर मणिकर्णिका में हंगामा हो गया। वहीँ युवतियों ने बेईमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ प्रतिभागियों ने कार, स्कूटी से दौड़ पूरी की है। कहानी में ट्विस्ट तो तब आया जब मुक्ताकाशी मंच पर समापन के दौरान युवतियां मोदी-योगी के नारे लगाने लगीं। वहीं, कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि विपक्ष के लोगों ने इस ऐतिहासिक मैराथन में अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की है। किले की तलहटी स्थित मुक्ताकाशी मंच पर सुबह सात बजे से महिला प्रतिभागी एकत्रित होना शुरू हो गई थीं। लक्ष्मीबाई पार्क के गेट से शुरू हुई पांच किलोमीटर की मैराथन जीवनशाह, इलाइट, जेल चौराहा से झोकनबाग होते हुए गोविंद चौराहा, सैंयर गेट, मिनर्वा के रास्ते मुक्ताकाशी मंच पर समाप्त हुई। समापन के दौरान कुछ युवतियों ने हंगामा शुरू कर दिया। मोदी-योगी के पक्ष में नारेबाजी करने लगीं। बाद में मेडल को लेकर छीनाझपटी हुई।

Related Articles

Back to top button
Close