BollywoodENTERTAINMENT
लंदन वाली लवंडिया’ से रितेश पांडे ने रचाया ब्याह रितेश पांडे ने शेयर कर बोले- ‘ले आए दोस्तों’
लंदन वाली लवंडिया' से रितेश पांडे ने रचाया ब्याह रितेश पांडे ने शेयर कर बोले- 'ले आए दोस्तों'

लंदन वाली लवंडिया’ से रितेश पांडे ने रचाया ब्याह रितेश पांडे ने शेयर कर बोले- ‘ले आए दोस्तों’
रितेश पांडे ने विदेशी लड़की के साथ ब्याह रचाते हुए वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो विदेशी मॉडल अरीना को वरमाला पहना रहे हैं और वो उन्हें पहना रही है.
इसमें दोनों ही दूल्हा और दुल्हन के जोड़े में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही एक्टर ने मजेदार कैप्शन भी लिखा,
‘ले आए दोस्तों. लवंडिया लंदन से लाएंगे विद अरीना.’ उनके कैप्शन से लग रहा है कि उन्हें लंदन वाली लड़की मिल गई है,
जिसके साथ वो कोई नया धमाका करने वाले हैं.