Mahabharat की ऑन स्क्रीन ‘कुंती’ रियल लाइफ में निकली बेहद हॉट
Mahabharat पर कई टीवी सीरियल्स को बनाया जा चुका है। स्टार प्लस की महाभारत में कुंती की भूमिका को अभिनेत्री शफक नाज ने अदा किया था।

Entertainment; छोटे पर्दे की मशहूर अदाकाराओं के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें शफक नाज (Shafaq Naaz) का नाम जरूर शामिल होगा। शफक को सबसे अधिक लोकप्रियता Star plus की महाभारत (Mahabharat Show) में कुंती की भूमिका अदा करने से मिली थी। इस रोल ने उनको रातोंरात स्टार बना दिया और उनके करियर में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रियल लाइफ में महाभारत की ये ऑन स्क्रीन कुंती हद से ज्यादा हॉट हैं। शफक नाज की बोल्डनेस से भरी इन फोटोज को देखकर आपको होश हवा-हवाई हो जाएंगे।
बेहद हॉट हैं शफक नाज
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस के तौर पर शफक नाज को जाना जाता है। शफक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट फोटोज को शेयर करती हैं। उनके इंस्टा पर एक से बढ़कर एक तस्वीर मौजूद है, जो हॉटनेस से भरी हुई है। इन तस्वीरों के माध्यम से आप शफक के ग्लैमर्स अंदाज का अनुमान आसानी से लगा सकते हैं।




