
सोनिया ने लालू से की फोन पर बात कांग्रेस ने बातचीत को बताया झूठा
कुछ दिन पहले लालू यादव ने दिल्ली से पटना के लिए निकलते समय भक्त चरण दास को
‘भकचोन्हर’ बोल दिया था। इस टिप्पणी के बाद से महागठबंधन में कड़वाहट आने की बातें सामने आ रही थीं. कांग्रेस ने भी लालू यादव से शब्द वापस लेने की मांग की थी. इस बीच सोनिया गांधी का लालू यादव से फोन पर बात करने महागठबंधन में आ रही कड़वाहट को दूर करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, दोनों के बीच क्या बात हुई, इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि भक्त चरण दास पर की गई टिप्पणी को लेकर ही सोनिया ने लालू से बात की होगी वहीं, इस पर कांग्रेस भी हमलावर हो गई थी और लालू यादव से शब्द वापस लेने की मांग की थी. बिहार प्रदेश के कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल शर्मा ने इस टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा था कि कांग्रेस ने ही राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया था, ये बात आरजेडी को नहीं भूलनी चाहिए. टिप्पणी पर भक्त चरण दास ने कहा था कि इसे एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध माना जाना चाहिए।वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लालू यादव से सवाल पूछते हुए कहा था कि वो दलित समुदाय से इतनी नफरत क्यों करते हैं? उन्होंने कहा था कि भक्त चरण दास दलित समुदाय से आते हैं, इसलिए आप उन्हें अपमानित करेंगे।