मुलायम सिंह की बहू अपर्णा को एटीएम से पैसे निकालने में भी होती थी दिक्कत
मुलायम सिंह की बहू अपर्णा को एटीएम से पैसे निकालने में भी होती थी दिक्कत

मुलायम सिंह की बहू अपर्णा को एटीएम से पैसे निकालने में भी होती थी दिक्कत
अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. वह मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं.
अपर्णा ने अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक से शादी की है.अपर्णा यादव के पिता पत्रकार रहे हैं.
वह लखनऊ में रहकर पत्रकारिता करते थे. अपर्णा की परवरिश लखनऊ में ही हुई.उन्होंने एक इंटरव्यू
में बताया था कि वह परिवार में बेहद लाडली थीं. हर कोई उन्हें बहुत प्यार करता था.परिवार के लोग
उनकी इतनी चिंता करते थे कि वह जहां भी जाती उनके साथ कोई ना कोई साथ जाता.
दुलार का नतीजा ये हुआ कि 18 साल की उम्र तक उन्हें डेबिट कार्ड यूज करना ही नहीं आ पाया.
बकौल अपर्णा वह एटीएम से पैसे ही नहीं निकाल पाती थीं
बता दें कि अपर्णा यादव और प्रतीक ने साल 2012 में शादी की थी.
दोनों की एक बेटी हैं. बेटी का नाम उन्होंने प्रथमा रखा है.