Uttarpradeshराजनीती

कान खोलकर सुनना… तो हाथ काट लेंगे’, सपा-रालोद कैंडिडेट की खुलेआम धमकी

कान खोलकर सुनना... तो हाथ काट लेंगे', सपा-रालोद कैंडिडेट की खुलेआम धमकी

कान खोलकर सुनना… तो हाथ काट लेंगे’, सपा-रालोद कैंडिडेट की खुलेआम धमकी

सपा-रालोद प्रत्याशी और पूर्व मंत्री तेजपाल सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां चुनावी सभा में वह विरोधियों को धमकाते नजर आ रहे हैं. एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान तेजपाल सिंह धमकी भरे लहजे में कहते हैं कि अगर किसी ने उनके लोगों के खिलाफ ऊंगली उठाई तो वह उनका हाथ काट लेंगे. वीडियो में किसी मंत्री का नाम लिया गया है जो स्पष्ट सुनाई नहीं दे रहा है. तेजपाल सिंह वायरल वीडियो में लोगों के सामने कहते हैं, ‘…कान खोलकर सुनना, अगर किसी एक साथी के ऊपर, हमारे किसी साथी पर दवाब डालकर, हमारे किसी कार्यकर्ता और वोटर के ऊपर ऊंगली उठाने की कोशिश की तो ऊंगली नहीं, हम हाथ काटना जानते हैं, हाथ काट लेंगे. हम हाथ काटना जानते हैं.’ इस दौरान उनका जयकारा भी लगता सुनाई देता है.

बता दें कि छाता विधानसभा सीट पर अभी भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के चौधरी लक्ष्मी नारायण चुनाव जीते थे. चौधरी लक्ष्मी नारायण मुकाबला करने को समाजवादावी पार्टी और रालोद गठबंधन ने तेजपाल सिंह को मैदान में उतारा है.कांग्रेस ने पूनम देवी को मैदान में उतारा है, वहीं बसपा ने सोनपाल सिंह पर दांव लगाया है.

Related Articles

Back to top button
Close