Farrukhabadराजनीती

सलमान खुर्शीद ने शायराना अंदाज में की जनता से बात टाइगर आपके लिए जान दे सकता है- सलमान खुर्शीद

सलमान खुर्शीद ने शायराना अंदाज में की जनता से बात टाइगर आपके लिए जान दे सकता है- सलमान खुर्शीद

सलमान खुर्शीद ने शायराना अंदाज में की जनता से बात टाइगर आपके लिए जान दे सकता है- सलमान खुर्शीद

फर्रुखाबाद की सदर विधानसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्‍नी लुईस खुर्शीद चुनाव लड़ रही हैं। उनके लिए वोट मांगने आए सलमान खुर्शीद ने वोटरों का दिल जीतने के लिए खूब शायरना बातें कीं जिसमे सलमान खुर्शीद ने कहा ‘टाइगर अभी जिंदा है। जब तक ये टाइगर जिंदा है, चाहे खूनी खंजर हो, गोली हो, कोई जाल फेंक दे, खाई खोद डाले, कोई कुछ भी कर ले, लेकिन टाइगर की जान फर्रुखाबाद में बसती है। फर्रुखाबाद जान मांगेगा तो टाइगर जान दे देगा।

फर्रुखाबाद की सदर विधानसभा सीट से सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद चुनाव लड़ रही हैं। पत्नी के समर्थन में सलमान खुर्शीद ने एक नुक्कड़ सभा की। इस दौरान उन्हाने कहा कि आप से हाथ जोड़कर यही इल्तिजा करनी है। लोग आएं मेरे पास, मुझसे फर्रुखाबाद के वोटों का हिसाब न लें। मैं सिर्फ एक ही बात करता हूं कि अब मैं सौदा करूं तो कैसे करूं, मैं तो दिल दे चुका हू। सलमान खुर्शीद यही नहीं रुके। उन्‍होंने कहा- जब दिल नहीं होगा तो मैं किस काम आऊंगा तुम्हारे सौदे के। फर्रुखाबाद के लोग खुलकर कह दें। किसी बैठक में कह दें हमें तुम्हारी जान चाहिए, तो मेरी जान तुम पर न्‍योछावर है। बस ऐसा न कहना कि तुम्हारी जान की मेरे लिए कोई अहमियत नहीं हैं। तुमसे जो इश्क किया है, इसकी कोई अहमियत नहीं है।

Related Articles

Back to top button
Close