गंगूबाई काठियावाड़ी का सॉन्ग ‘जब सैंया’ हुआ रिलीज
गंगूबाई काठियावाड़ी का सॉन्ग 'जब सैंया' हुआ रिलीज

गंगूबाई काठियावाड़ी का सॉन्ग ‘जब सैंया’ हुआ रिलीज
एक्ट्रेस आलिया भट्टी की अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज होने के लिए तैयार है। दिल को छु लेने वाले इस सॉन्ग के साथ अभिनेता शांतनु माहेश्वरी का परिचय कराया गया है। 2 मिनट 47 सेकेंड के इस सॉन्ग में आलिया और शांतनु बेहद जबरदस्त रहस्यमयी केमिस्ट्री दिख रही हैं।इस गाने की रिलीज के बारे में जानकारी देते हुए आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर सॉन्ग की वीडियो शेयर कर लिखा, ‘शांतनु माहेश्वरी का परिचय देते हुए, प्यार के पत्ते खोल रहे हैं।
इस सॉन्ग में आलिया जबरदस्त गुजराती डांस स्टेप्स करती दिख रही हैं, जो फैंस को काफी पसंद आया था। इस सॉन्ग की वीडियो पर कई बॉलीवुड कलाकार अपनी वीडियो बना कर रीक्रिरिएट किया है।बता दें, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ये फिल्म में एक्ट्रेस लीड माफिया क्वीन गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में आलिया गंगूबाई को वैश्यावृति के काम में धकेलने से लेकर उनके राजनीतिक सफर को दर्शाती हुईं नजर आएंगी।