AccidentMeerutUTTAR PRADESH

सहारनपुर-दिल्ली ट्रेन के इंजन और दो डिब्बों में लगी आग यात्रियों ने धक्का लगाकर कर किया अलग

सहारनपुर-दिल्ली ट्रेन के इंजन और दो डिब्बों में लगी आग यात्रियों ने धक्का लगाकर कर किया अलग

सहारनपुर-दिल्ली ट्रेन के इंजन और दो डिब्बों में लगी आग यात्रियों ने धक्का लगाकर कर किया अलग

उत्तर प्रदेश के मेरठ के पास दौराला रेलवे स्टेशन पर सहारनपुर-दिल्ली ट्रेन के इंजन और दो डिब्बों में आग लग गई. यात्रियों ने बाकी डिब्बों को इंजन और दो डिब्बों से अलग करने के प्रयास में ट्रेन को धक्का देकर अलग कर दिया. जिसेस ट्रेन के बाकी डिब्बे आग की चपेट में आने से बच गए.
जानकारी के अनुसार पैसेंजर ट्रेन की कोच में धमाके के साथ धुआं उठना शुरू हो गया. रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्या शॉर्ट सर्किट होने से कोच में आग लगी है. गनीमत ये रही कि ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. ट्रेन दरौला स्टेशन पर सुबह 7.10 बजे पहुंची थी.कोच में आग लगते ही यात्री बाहर निकलना शुरू हो गए. आग कोच में पूरी तरह फैल गई थी. आग लगने के बाद बाकी कोच को बचाने के लिए यात्रियों ने धक्का लगाकर ट्रेन को आगे खिसकाया.बताया गया कि यात्रियों ने खुद ट्रेन के अन्य कोचों को अलग करते हुए धक्का लगाकर स्टेशन की और बढ़ाया.

Related Articles

Back to top button
Close