सपा प्रत्याशी के विचित्र बोल आए सामने सपा प्रत्याशी ने खुद को बताया 24 वोल्ट का करंट
सपा प्रत्याशी के विचित्र बोल आए सामने सपा प्रत्याशी ने खुद को बताया 24 वोल्ट का करंट

सपा प्रत्याशी के विचित्र बोल आए सामने सपा प्रत्याशी ने खुद को बताया 24 वोल्ट का करंट
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां जोरों पर है. मतदान की तिथि करीब आते ही अजब-गजब बयानों का दौर भी बढ़ गया है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह 24 वोल्ट का करंट हैं, टच कर देंगे तो मर जाएगा. दरअसल, ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के एक थानाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने बैड एंट्री वाले पुलिसकर्मी को थानाध्यक्ष बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यदि इस थानाध्यक्ष को नहीं हटाया गया तो वह पुलिस अधीक्षक के खिलाफ धरना देंगे.
मामला देवरिया जनपद में सामने आया है, जहां पर पथरदेवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में में वह महुआडीह थानाअध्यक्ष विपिन मालिक के खिलाफ मोर्चा खोलते दिख रहे हैं. इस वीडियो में ब्रह्माशंकर अपने आप को 24 वोल्ट का करंट बता रहे हैं और कहते हैं अगर टच कर दिए तो मर जाओगे. उनके इस बयान के वायरल होने के बाद इलाके में इसकी काफी चर्चा हो रही है.