जयंत चौधरी ने योगी पर किया हमला बाबा की गर्मी अब कुल्फी से करेंगे शांत- जयंत
जयंत चौधरी ने योगी पर किया हमला बाबा की गर्मी अब कुल्फी से करेंगे शांत- जयंत

जयंत चौधरी ने योगी पर किया हमला बाबा की गर्मी अब कुल्फी से करेंगे शांत- जयंत
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज है| इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी लगातार बीजेपी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते रहते हैं। बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि ‘चुनाव में बाबाजी की गर्मी बहुत चली। टूंडला में हीरालाल की कुल्फी बहुत मशहूर है। हमारी गर्मी नहीं निकलेगी बाबा आपकी गर्मी शांत करने के लिए यहां की कुल्फी आपको भेजेंगे।’ इसके साथ ही रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कि ‘भाजपा वाले बहुत झूठ बोलते हैं। गड़करी कहते थे कि रोडवेज बस हवा में चलेगी।
बता दें कि अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव उत्तर प्रदेश के भविष्य का तो है ही। साथ ही आने वाला समय में इस देश का संविधान बचेगा या नहीं बचेगा इसका भी चुनाव है। बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर ने हमें संविधान दिया। भाजपा सरकार में साजिश हो रही है कि हो सकता है कि यह सत्ता में आ गए तो बाबा साहब का दिया संविधान भी यह बदल सकते हैं। जहां संविधान बदलने का चुनाव है वहीं लोकतंत्र बचाने का भी चुनाव है। यह वही लोग हैं जो कहते थे हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में बैठेगा।