CrimeUTTAR PRADESH

वसीम रिजवी ने तैयार किया हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करने का वसीयतनामा

वसीम रिजवी ने तैयार किया हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करने का वसीयतनामा

वसीम रिजवी ने तैयार किया हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करने का वसीयतनामा

वसीम रिजवी ने रविवार को वीडियो जारी कर कहा कि देश और दुनिया में मेरी हत्या और
गर्दन काटने की साजिश रची जा रही है और इसके लिए इनाम दिए जाने की बात की जा रही है।
रिजवी का कहना है कि मैंने कुराने की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया था।
वसीम ने कहा कि मेरा गुनाह है कि मैंने पैगंबर ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद पर एक किताब लिखी है, इसलिए कट्टरपंथी मुझे मार देना चाहते हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि कब्रिस्तान में मुझे जगह नहीं देंगे। इसलिए मेरे मरने के बाद देश में शांति बनी रहे इसलिए मैंने वसीयतनामा लिखकर प्रशासन को भेज दिया है कि मेरे मरने के बाद मुझे हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाए। रिजवी ने कहा कि मेरा शरीर मेरे लखनऊ में हिंदू दोस्त को दे दिया है और चिता बनाकर मेरा दाह संस्कार किया जाए। मेरी चिता को मुखाग्नि महंत यति नरसिम्हानंद देंगे। उन्हीं को मैंने इसके लिए अधिकृत किया है। बता दें कि जब से वसीम रिजवी की ये किताब आई है मुस्लिम समुदाय उनके खिलाफ विरोध के बिगुल फूंका हुआ है। यही नहीं मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बैठक कर उनके खिलाफ प्रस्ताव भी पास किए हैं। अब रिजवी ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए हिंदू रीति रिवास से अंतिम संस्कार करने का वसीयतनामा भी तैयार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button
Close