कोर्ट ने कंगना रनोट के शो ‘लॉक अप’ पर लगाया ‘स्टे’
कोर्ट ने कंगना रनोट के शो 'लॉक अप' पर लगाया 'स्टे'

कोर्ट ने कंगना रनोट के शो ‘लॉक अप’ पर लगाया ‘स्टे’
हैदराबाद की एक सिटी सिविल कोर्ट ने कंगना रनोट के आगामी शो लॉक अप पर स्टे लगा दिया हैl यह शो कंगना रनोट होस्ट करने वाली थीl कोर्ट ने अंतरिम ऑर्डर कर दिया हैइसमें स्टोरी, स्क्रिप्ट और कॉन्सेप्ट शामिल हैl इसे द जेल नाम से उन्होंने बनाया थाlकोर्ट ने इस मौके पर कई वीडियो क्लिप और ट्रेलर देखने के बाद निर्णय लिया कि शुरुआती तौर पर दोनों में समानता हैl 27 फरवरी को द लॉक अप रिलीज होने वाला था, कोर्ट ने अब एक अर्जेंट आर्डर जारी किया हैlगौरतलब है कि सनोबर बैग प्राइड मीडिया के मालिक हैंl यह शो फिल्म राइटर एसोसिएशन के पास भी रजिस्टर्ड हैl इसमें पूरे विस्तार से बताया गया हैl इस बारे में बताते हुए सनोबर बैग ने कहा, ‘जब मैंने शो देखा तो मैं देखा मैं दंग रह गयाlकोर्ट को अगर हमारी बातों में तथ्य मिलते है तो उन्हें सेक्शन 51 और 52 कॉपीराइट एक्ट के अंतर्गत परिणाम भुगतने होंगेl मुझे कोर्ट पर पूरा विश्वास हैl’