
मिड-डे मील का राशन टीचर ले जा रहा था घर ग्रामीणों ने पकड़ा तो मांगने लगा माफी
सरकारी राशन को डकारने के मामले अक्सर सामने आते है. ताजा मामला रेवाड़ी के नांगल तेजू से सामने आया है. जहां ग्रामीणों ने स्कूल टीचर को मिड-डे मील योजना के तहत आई गेंहू की बोरियों को गाड़ी में रखकर ले जाते समय रंगे हाथों काबू किया है. ग्रामीणों ने कहा कि जब उन्होंने टीचर को रंगे हाथों पकड़ लिया तो टीचर ने गलती भी मानी थी. उन्होंने आरोपी टीचर को पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है.
जिसके बाद ही वो कुछ बता पायेंगे.जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी जिले के बावल हलके के गांव नांगल तेजू में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय है. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के माध्यमिक विद्यालय के हेड टीचर स्कूल की छुट्टी के बाद अपनी गाड़ी में गेहूं की दो बोरियां रखकर ले जा रहे थे.