रीता जोशी समेत नौ पर प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ मामले में आरोप तय
रीता जोशी समेत नौ पर प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ मामले में आरोप तय

रीता जोशी समेत नौ पर प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ मामले में आरोप तय
लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में धरना-प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ व पुलिस बल
पर हमला करने के मामले में सांसद रीता बहुगुणा जोशी, राज बब्बर, शैलेन्द्र तिवारी
समेत नौ पर आरोप तय करते हुए एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन
कुमार राय ने मामले के गवाहों को तलब किया है।
इसके पहले शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई के समय सांसद रीता बहुगुणा जोशी,
राज बब्बर, शैलेन्द्र तिवारी, राजेश पति त्रिपाठी, बोधलाल शुक्ला, ओंकार नाथ सिंह,
मनोज तिवारी, रमेश मिश्रा और प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी कोर्ट में हाजिर थे।
कोर्ट ने गैरहाजिर आरोपियों की हाजिरी माफी दे दी। कोर्ट ने गैरहाजिर आरोपियों की
पत्रावली को अलग करते हुए हाजिर आरोपियों पर आरोप तय कर दिए।
अगली तारीख पर आरोपी हाजिर होकर आरोप नहीं तय कराते तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कोर्ट ने आरोपियों पर 14 धाराओं में आरोप तय किये हैं।गौरतलब है कि 17 अगस्त,
2015 को दरोगा प्यारेलाल प्रजापति ने थाना हजरतगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसमें कहा गया कि कांग्रेस पार्टी का लक्ष्मण मेला स्थल पर धरना-प्रदर्शन था।