
कानपुर में कलयुगी टीचर ने छात्रों को दी तालिबानी सज़ा
स्कूल न आने पर छात्रों को बेरहमी से पीटा।
टीचर सौरभ सिंह की पिटाई से छात्रों को आई गंभीर चोटें।
टीचर में शिकायत करने पर दी साल बर्बाद करने की धमकी।
शिकायत पर प्रिंसिपल ने भी नही की कोई कार्रवाई।
किदवई नगर के डॉ चिरंजी लाल राष्ट्रीय कॉलेज का मामला।
कानपुर से संवाददाता अशोक कालरा की रिपोर्ट