Crimeकानपुर

हैवानों ने महिला डांसर को बनाया अपना शिकार डांसर के दुष्कर्म का दरिंदों ने बनाया वीडियो

हैवानों ने महिला डांसर को बनाया अपना शिकार डांसर के दुष्कर्म का दरिंदों ने बनाया वीडियो

हैवानों ने महिला डांसर को बनाया अपना शिकार डांसर के दुष्कर्म का दरिंदों ने बनाया वीडियो

कानपुर में एक महिला डांसर से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है.पीड़िता के आरोप पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली में रहने वाली युवती पति से अलग अपने ढाई साल के बेटे के साथ रहती है. वह पेशे से डांसर है. उसे स्टेज शो तात्याटोपे नगर निवासी देवा सरदार दिलाता था. पीड़िता का आरोप है कि छह फरवरी को देवा स्टेज शो के बहाने उसे बिठूर स्थित एक फार्म हाउस ले गया था.

वहां आठ से नौ लोग और एक युवती पहले से मौजूद थी. रूम में डांस कराया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. कुछ देर में वह अचेत हो गई.आरोप है कि इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं देवा सरदार और उसके ड्राइवर मेहित व शोभित ने उसका वीडियो भी बना लिया. पीड़िता ने बर्रा थाने में तीन नामजद समेत 11 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, आईटी एक्ट धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस के अधिकारी मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

Related Articles

Back to top button
Close