
हैवानों ने महिला डांसर को बनाया अपना शिकार डांसर के दुष्कर्म का दरिंदों ने बनाया वीडियो
कानपुर में एक महिला डांसर से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है.पीड़िता के आरोप पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली में रहने वाली युवती पति से अलग अपने ढाई साल के बेटे के साथ रहती है. वह पेशे से डांसर है. उसे स्टेज शो तात्याटोपे नगर निवासी देवा सरदार दिलाता था. पीड़िता का आरोप है कि छह फरवरी को देवा स्टेज शो के बहाने उसे बिठूर स्थित एक फार्म हाउस ले गया था.
वहां आठ से नौ लोग और एक युवती पहले से मौजूद थी. रूम में डांस कराया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. कुछ देर में वह अचेत हो गई.आरोप है कि इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं देवा सरदार और उसके ड्राइवर मेहित व शोभित ने उसका वीडियो भी बना लिया. पीड़िता ने बर्रा थाने में तीन नामजद समेत 11 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, आईटी एक्ट धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस के अधिकारी मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.