
फरहान अख्तर की दूसरी शादी पर पूर्व पत्नी तोड़ी अपनी चुप्पी
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, लेखक, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने 19 फरवरी 2022 को अपनी लंबे समय की प्रेमिका शिवानी दांडेकर से दूसरी शादी कर ली है.फरहान अख्तर और शिवानी दांडेकर डे काफी साधारण तरीके से शादी की लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में दोनों काफी इंजॉय करते हुए नजर आए. बाद में दोनों ने मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन का भी आयोजन किया जिसमें देश दुनिया से कई लोगों को बुलाया गया.
लेकिन इस बीच ट्रोलर्स ने फरहान अख्तर की पहली बीवी अधुना भबानी का जमकर पीछा कर लिया. दरअसल ट्रोलर्स जानना चाहते थे कि फरहान अख्तर की दूसरी शादी पर उनकी पहली पत्नी की क्या राय है?अधुना ने इस विषय में लंबे समय तक चुपी बनाए रखी लेकिन आखिरकार मजबूरी में उन्हें इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए इसका सीधा जवाब देना पड़ा.अधूना ने इंस्टग्राम पर लिखा मैं उन ट्रोलर्स को ब्लॉक करना चाहती हूं जिनके पास बताने को कुछ भी पॉजिटिव नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की नेगेटिव बातें फैलाकर कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता. सबसे बेहतर यही है कि जियो और जीने दो.