फैन ने शाहरुख खान को दी नसीहत,बोला- डियर फिल्मों में आते रहो…..खबरों में नहीं
फैन ने शाहरुख खान को दी नसीहत,बोला- डियर फिल्मों में आते रहो.....खबरों में नहीं

फैन ने शाहरुख खान को दी नसीहत,बोला- डियर फिल्मों में आते रहो…..खबरों में नहीं
बॉलीवुड के किंग खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म पठान का टीजर रिलीज कर दिया है। इसी के साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है। इसमें फैंस ने किंग खान से कई तरह के सवाल पूछे, जिनका जवाब भी शाहरुख ने बड़े ही मजेदार अंदाज में दिया।शाहरुख के एक फैन ने उनको नसीहत दी। फैन ने लिखा, ‘कहां गायब हो डियर, फिल्मों में आते रहो…..खबरों में नहीं।’ इस नसीहत को लेते हुए उन्होंने लिखा, ‘ओके अगली बार से मैं खबरदार रहूंगा।’ एक्टर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इस बात की जानकारी शाहरुख खान ने खुद फिल्म का एक वीडियो टीजर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर दी है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मुझे पता है कि देर हो चुकी है… लेकिन तारीख याद रखना… ‘पठान’ का समय अब शुरू होता है… 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।