फिर देखने को मिली यूपी पुलिस की जिंदादिली पुलिसकर्मी ने बंदूक के साथ बुजुर्ग को गोद में उठाया
फिर देखने को मिली यूपी पुलिस की जिंदादिली पुलिसकर्मी ने बंदूक के साथ बुजुर्ग को गोद में उठाया

फिर देखने को मिली यूपी पुलिस की जिंदादिली पुलिसकर्मी ने बंदूक के साथ बुजुर्ग को गोद में उठाया
पुलिस की जिंदादिली और मानवीय चेहरे के इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी पुलिसवाले पर गर्व होगा. वीडियो में दिख रहे जवान की पहचान कॉन्स्टेबल पवन कुमार के रूप में हुई है. हर कोई उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है. वायरल हुई ये वीडियो क्लिप महज 14 सेकंड की है. लेकिन इसमें कॉन्स्टेबल पवन कुमार जो कुछ भी करते नजर आ रहे हैं, वह लोगों के सीधे दिल को छू गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि चलने-फिरने में अक्षम एक बुजुर्ग महिला को कॉन्स्टेबल पवन कुमार अपनी गोद में लेकर पोलिंग बूथ से निकल रहे हैं.
दिल छू लेने वाले इस वीडियो को यूपी पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. यूपी पुलिस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘कंधे पर बंदूक और गोद में मां है, इसीलिए खाकी पर इतना गुमां है. जनपद गोरखपुर में आरक्षी पवन कुमार ने थाना बढ़हलगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की मतदान स्थल पर सहायता कर लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी की भूमिका निभाई है.